महू में कॉंग्रेस की संविधान रैली पर भाजपा का हमला
भाजपा पार्षद जीतू जाटव कुकृत्य से जाटव महासभा अध्यक्ष अनभिज्ञ नजर आए
नेहरू पर आधारहीन आरोप लगाकर चल दिये जाटव, मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी
इंदौर, 12 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में कॉंग्रेस 27 जनवरी को संविधान रैली निकालने जा रही है। राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी तो आज भाजपा ने भी सक्रिय होकर इंदौर स्थित कार्यालय पर सुबह एक प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव ने संबोधित किया।
रविवार सुबह 11 बजे निर्धारित समय से 20 मिनट देर से पहुंचे प्रेस वार्ता में जाटव ने भाजपा के आरोपों को दोहराते हुए एक बार फिर कॉंग्रेस पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के आरोप लगाए। इस बीच उन्होने पंडित जवाहर लाल नेहरू पर गंभीर आरोप लगाते हुए जम्मू कश्मीर को नेहरू की ऐशगाह बताया, यहाँ तक कि उन्होने दिल्ली के कुछ नेताओं के डीएनए टेस्ट करवाने तक का कह डाला लेकिन जब मीडिया ने उनसे उनके इस बेतुके बयान का आधार पूछा और इस मामले में विस्तृत जानना चाहा तो वे कुछ भी कहने से बचते नजर आए।
इंदौर में भाजपा के दो पार्षदों के बीच हुए झगड़े की दिल्ली तक गूंज से कैलाश जाटव अनभिज्ञ नजर आए। जाटव से पूछा गया भाजपा के पार्षद जीतू यादव उर्फ जाटव को यादव समाज ने समाज से बाहर किया और बतौर जाटव समाज अध्यक्ष आप कैसे देखते हैं, जिस पर उन्होने कहा कि वे, “जाटव महासभा के अध्यक्ष होने के नाते अच्छे कार्य करने वालों को सम्मान करता हूँ, बुरे कार्य करने वालों को कानून के हिसाब से सजा दिलवाने का काम करता हूँ। पार्टी के अनुशासन के बाहर कोई भी जाएगा उसको उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।“ जीतू यादव उर्फ जाटव के खिलाफ पार्टी की निष्कासन की कार्यवाही चल रही है। सीएम ने संज्ञान में लिया है।