मध्य भारत से एकमात्र न्यूरोसर्जन हैं डॉ. राकेश गुप्ता, जो NSI के बोर्ड ऑफ एजुकेशन में हुए चयनित

इंदौर, 24 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: कलकत्ता में आयोजित न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (NSI) के वार्षिक सम्मेलन में इंदौर स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता को बोर्ड ऑफ एजुकेशन के 7 सदस्यीय पैनल में शामिल किया गया है। यह मध्य भारत के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि डॉ. गुप्ता इस प्रतिष्ठित बोर्ड में चयनित होने वाले क्षेत्र के एकमात्र न्यूरोसर्जन हैं।

न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया देश की सबसे बड़ी न्यूरोसाइंटिस्ट संस्था है, जिसमें करीब 3800 विशेषज्ञ शामिल हैं, जिनमें न्यूरोसर्जन, न्यूरोलॉजिस्ट, न्यूरो-रेडियोलॉजिस्ट और न्यूरो-एनेस्थेटिस्ट शामिल हैं।

बोर्ड ऑफ एजुकेशन का उद्देश्य


बोर्ड ऑफ एजुकेशन का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षार्थियों और सदस्यों के लिए पूरे वर्ष शैक्षणिक गतिविधियां, कार्यशालाएं, सेमिनार और अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन करना है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।