इंदौर, 06 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (MTA), एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर द्वारा रिटायर्ड प्राध्यापक, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, और पूर्व एमटीए अध्यक्ष डॉ. पूनम माथुर के सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
डॉ. पूनम माथुर ने 2012 से 2022 तक एमटीए, एमजीएम इंदौर की अध्यक्षता की। साथ ही, वे 2021 से 2024 तक पीएमटीए मध्य प्रदेश की उपाध्यक्ष और वर्तमान में संरक्षक हैं। उनके कार्यकाल में चिकित्सा शिक्षकों को यूजीसी समकक्ष वेतनमान, छठे वेतनमान का लाभ मिला। उन्होंने मेडिकल कॉलेज को प्राधिकरण बनाने और प्राइवेट कॉलेजों से अवैधानिक अनुबंधों को रोकने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. जनक पलटा मैकेगिलिगन थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राकेश मालवीय (प्रदेशाध्यक्ष, पीएमटीए), डॉ. नीलकमल कपूर (रिटायर्ड प्राध्यापक, एम्स भोपाल), डॉ. संजीव गौर (रिटायर्ड प्राध्यापक, आर्थोपेडिक्स, जीएमसी भोपाल), और डॉ. संध्या जैन (प्राचार्य, जीडीसी, इंदौर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. वी.पी. पांडे ने की।
संबोधन और सराहना
डॉ. जनक पलटा मैकेगिलिगन ने डॉ. पूनम माथुर की सेवाभाविता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले मरीज़ों के उपचार के लिए हमेशा तत्पर रहती थीं। डॉ. वी.पी. पांडे ने संगठन के प्रति उनके सक्रिय योगदान का उल्लेख किया।
इसके अलावा, डॉ. राहुल रोकड़े, डॉ. नीलकमल कपूर, डॉ. संजीव गौर, डॉ. राकेश मालवीय, डॉ. संध्या जैन, डॉ. निलेश दलाल, अतुल सेठ, और सुनील वर्मा ने भी अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम संचालन और समापन
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक ठाकुर और डॉ. अखिलेश तोमर ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. बजरंग सिंह द्वारा किया गया। इस गरिमामय समारोह में बड़ी संख्या में चिकित्सा शिक्षक, कर्मचारीगण और छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ अरविंद शुक्ला,डॉ बसंत निंगवाल,डॉ आशुतोष तिवारी,डॉ दिव्या मेनन,डॉ अंजू माहोर,डॉ प्रीति जैन,डॉ अजय सोनी,डॉ अमित रावत,डॉ कबीर कौशल,डॉ प्राची गोयल,डॉ आकांक्षा थोरा,डॉ राहुल माथुर,डॉ विभूति ठाकुर आदि कि सहभागिता रही।