Oplus_131072

ग्लेईनेगल्स अस्पताल ने डीएनएस अस्पताल के साथ मिलकर इंदौर में बढ़ाई पहुंच..

मुंबई स्थित ग्लेईनेगल्स अस्पताल ने इंदौर में डीएनएस अस्पताल के साथ साझेदारी करके लिवर से संबंधित बीमारियों के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं शुरू की हैं। इस पहल का उद्देश्य इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य परिणाम मिल सकें।

विशेषज्ञ ओपीडी सेवाएं इंदौर में

ग्लेईनेगल्स अस्पताल के लिवर विशेषज्ञ डॉ. अनुराग श्रीमल और डॉ. चेतन कलाल इंदौर के डीएनएस अस्पताल में ओपीडी सेवाएं आयोजित करेंगे। इसके तहत लिवर की बीमारी, सिरोसिस, और लीवर प्रत्यारोपण की आवश्यकता वाले मरीजों को विशेषज्ञ सलाह मिलेगी। इससे इंदौर के मरीजों को इलाज के लिए मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे उनकी यात्रा और खर्च में कमी आएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई घोषणा

25 फरवरी 2025 को इंदौर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पहल की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में ग्लेईनेगल्स अस्पताल के सीईओ डॉ. बिपिन शेवाले, डीएनएस अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राजेश जैन, डॉ. अनुराग श्रीमल, और डॉ. चेतन कलाल उपस्थित रहे।

विशेषज्ञों के विचार

ग्लेईनेगल्स अस्पताल के सीईओ डॉ. बिपिन शेवाले ने कहा,

“हमारी यह पहल इंदौर में विशेषज्ञ लीवर देखभाल को सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डीएनएस अस्पताल के साथ साझेदारी करके हम उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाओं को लोगों के करीब ला रहे हैं।”

डीएनएस अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. राजेश जैन ने कहा,

“यह पहल इंदौर में लीवर देखभाल सेवाओं को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हम मरीजों को लंबी दूरी की यात्रा किए बिना शीर्ष स्तरीय चिकित्सा मार्गदर्शन उपलब्ध कराएंगे।”

लीवर विशेषज्ञ डॉ. अनुराग श्रीमल ने कहा,

“भारत में लीवर की बीमारियों की संख्या बढ़ रही है। हमारा उद्देश्य समय पर निदान और उचित देखभाल प्रदान करके मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देना है।”

हेपेटोलॉजिस्ट डॉ. चेतन कलाल ने कहा,

“हमारा लक्ष्य लीवर की बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर इलाज के विकल्प प्रदान करना है, जिससे मरीजों के स्वास्थ्य परिणाम बेहतर हो सकें।”

लिवर रोगों की बढ़ती समस्या

भारत में नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर रोग से 38% लोग पीड़ित हैं। अनुमान है कि 2025 तक भारत लिवर की बीमारियों का विश्व राजधानी बन सकता है। इस साझेदारी का उद्देश्य लिवर स्वास्थ्य जागरूकता में सुधार और समय पर चिकित्सा हस्तक्षेप उपलब्ध कराना है, जिससे लिवर रोगों की बढ़ती समस्या को नियंत्रित किया जा सके।

ग्लेईनेगल्स अस्पताल और डीएनएस अस्पताल की यह साझेदारी इंदौर के लोगों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। यह पहल न केवल विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगी, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता को भी बढ़ावा देगी।

लिवर रोगियों के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं की नई पहल
https://newso2.com/gleneagles-hospital-collaborates-with-dns-hospital-indore-for-advanced-liver-care/

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।