“एमटीएच अस्पताल में निशुल्क एचपीवी टीकाकरण, बीपीएल वर्ग की 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को मिलेगा लाभ”

इंदौर। इंदौर प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ संघ की अध्यक्ष डॉ. प्रो. सुमित्रा यादव के नेतृत्व में एमटीएच अस्पताल में गंभीर गर्भाशय कैंसर की रोकथाम हेतु एचपीवी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान ओबीजी विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया है।

इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 9 से 14 वर्ष की आयु की निम्न आय वर्ग (बीपीएल) की बालिकाओं को निःशुल्क एचपीवी टीका लगाया जाएगा। इसके लिए अभिभावकों को अपनी बालिका के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड (सहमति के लिए) लेकर आना होगा।

टीकाकरण विश्व स्वास्थ्य दिवस, 7 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच एमटीएच अस्पताल पहुंच सकते हैं।

डॉ. सुमित्रा यादव ने बताया कि यह पहल बालिकाओं को भविष्य में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने अधिक से अधिक परिवारों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *