आधार केंद्र संचालन के एवज में रिश्वत लेते जिला प्रबन्धक रंगे हाथों गिरफ्तार

इंदौर, 12 जून 2024

इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने आधार सेंटर संचालन की अनुमति देने के एवज में जिला प्रबन्धक समेत दो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि धार के सरदारपुर तहसील के बरमंडल निवासी आवेदक विजय कुमावत उम्र 28 साल ने शिकायत की थी कि उनके आधार केंद्र संचालन के लिए आवेदन मान्य हो गया था लेकिन आधार केंद्र संचालन हेतु आवेदक को मिलने वाला सामान जिसमें कंप्यूटर , प्रिंटर , बायोमैट्रिक मशीन आदि देने के एवज में सीएससी सेंटर ई गवर्नेंस धार के जिला प्रबंधक अरविंद वर्मा एवं जिला समन्वयक रवि गहलोत द्वारा आवेदक से 40 हज़ार रुपये रिश्वत राशि की माँग की जा रही थी । आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई शिकायत सत्यापन पर सही पायी गई । दोनों आरोपियों द्वारा बातचीत के दौरान ही 5000 रुपये ले लिए गए। 12 जून 2024 को आरोपियों  को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया। उक्त दोनों आरोपीगण के विरुद्ध धारा 7 भ्र.नि.अधि.एवम् धारा 120 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही अभी जारी है ।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।