क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई:
इंदौर, 21 मई 2025
इंदौर क्राइम ब्रांच ने नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 53.96 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD ड्रग्स” व एक ब्रेज़ा कार (कुल कीमत लगभग 20 लाख) जब्त की है। यह कार्रवाई त्रिवेणेश्वर मंदिर के पास की गई, जहां एक संदिग्ध कार में चार युवक पकड़े गए।
गिरफ्तार आरोपियों में ईशान खान (झालावाड़), शाहनवाज, नायब शाह (इंदौर) और चितरंजन सिंह (मंदसौर) शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने नशे की लत और जल्दी पैसे कमाने की चाहत को तस्करी की वजह बताया। NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है। वर्ष 2025 में अब तक क्राइम ब्रांच ने 40 मामलों में 72 तस्करों को गिरफ्तार कर ठोस कार्रवाई की है।