इंदौर: राजेन्द्र नगर में राशन की कालाबाजारी पकड़ी गई, दो आरोपी गिरफ्तार
इंदौर, 18 जुलाई। राजेन्द्र नगर क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत मिलने वाले राशन की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा “मामा” और समाजसेवी अर्पित शर्मा की सूचना पर की गई कार्रवाई में एक आइसर वाहन से लगभग 200 कट्टे गेहूं व चावल जब्त किए गए।
जानकारी के अनुसार, यह राशन गुजरात भेजने की तैयारी में बेटमा ले जाया जा रहा था। पूछताछ में सामने आया कि वाहन और माल यश राठौड़ नामक व्यापारी का है, जो बेटमा का निवासी है। वाहन में मौजूद ड्राइवरों अबरार पिता इकबाल और मुकेश पिता डबडू के खिलाफ राजेन्द्र नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।