इंदौर में पहली बार राष्ट्रीय पीडियाट्रिक थोरैसिक सर्जरी सम्मेलन 19-20 जुलाई को
देश-विदेश के 150 से अधिक विशेषज्ञों की मौजूदगी, रोबोटिक सर्जरी पर विशेष कार्यशाला भी
इंदौर। सोसायटी ऑफ़ पीडियाट्रिक थोरेसिक सर्जरी (SPTS) द्वारा, इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ पीडियाट्रिक सर्जन (IAPS) के अंतर्गत, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ चैप्टर के सहयोग से 19-20 जुलाई 2025 को इंदौर में प्रथम राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस SPTSCON 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन श्री एस एम भण्डारी ऑडिटोरियम, श्री अरबिंदो इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज स्थित IRCAD इंडिया सेंटर में होगा।
कॉन्फ्रेंस चेयरमैन प्रोफेसर डॉ मनोज जोशी ने बताया कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 150 शिशु शल्य चिकित्सक, वरिष्ठ वक्ता एवं एमसीएच के छात्र शामिल होंगे। सम्मेलन से पूर्व, चुनिंदा प्रतिनिधियों के लिए रोबोटिक सर्जरी की आधुनिक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी, जिसमें पीजीआई चंडीगढ़, एसजीपीजीआई लखनऊ एवं श्री अरबिंदो इंस्टिट्यूट के विशेषज्ञ hands-on training प्रशिक्षण देंगे।
सम्मेलन में अमेरिका और फ्रांस से भी प्रमुख वक्ता ऑनलाइन जुड़ेंगे। देश के विभिन्न हिस्सों से आए वरिष्ठ विशेषज्ञ शिशुओं में फेफड़े के संक्रमण, आहार एवं श्वास नली की जन्मजात समस्याओं, छाती की चोट, कैंसर जैसी जटिल बीमारियों की नवीन शल्य पद्धतियों—विशेषकर दूरबीन एवं रोबोटिक सर्जरी—पर अपने अनुभव साझा करेंगे। छात्रगण भी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
सम्मेलन के प्रमुख अतिथियों में श्री अरबिंदो इंस्टिट्यूट के फाउंडर चेयरमैन विनोद भंडारी, तेलंगाना के प्रथम संचालक चिकित्सा शिक्षा प्रोफेसर डॉ नरेंद्र आरे, इंडियन एसोसिएशन ऑफ पेड्रियाटिक सर्जन IAPS के अध्यक्ष डॉ सुमित्र बिस्वास (कोलकाता) एवं सचिव डॉ विकेश अग्रवाल (जबलपुर) होंगे।
आयोजन समिति में SPTS के अध्यक्ष डॉ मनोज जोशी, सचिव डॉ अद्वैत प्रकाश, इंदौर के वरिष्ठ शिशु शल्य चिकित्सक डॉ मनीष पटेल (अध्यक्ष मप्र चैप्टर एवं संरक्षक), डॉ बृजेश लाहोटी (वरिष्ठ संरक्षक), डॉ संग्राम सिंह, डॉ रजनीश कुटुम्बले, डॉ अशोक लड्डा, डॉ शशि शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य डॉ राम मोहन शुक्ला, कोषाध्यक्ष डॉ पंकज शास्त्री, डॉ मनीष जोलिया, डॉ पूजा तिवारी एवं डॉ विनोद राज शामिल हैं।
इंदौर में इस तरह का सम्मेलन पहली बार हो रहा है, जो चिकित्सा शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में नगर को नई पहचान दिलाएगा।