इंदौर। तेजाजीनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6.653 किलो गांजा के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक स्कूटर और कुल 1.85 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है। यह कार्रवाई इंदौर में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर लगाम लगाने के तहत की गई है।

गिरफ्तारी कैसे हुई?
तिल्लोर रोड रालामंडल क्षेत्र में गश्त के दौरान स्कूटर सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में 2 किलो 480 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. विपिन पलिया (23 वर्ष) – निवासी मिर्जापुर, इंदौर
  2. गोपाल सिंह रावत (35 वर्ष) – निवासी पहाड़घाटी, खुड़ैल, इंदौर

इनसे पूछताछ के बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:

  1. रेवसिंह भिलाला – निवासी गाराघाटी, उदय नगर, देवास
  2. सुनील सोलंकी – निवासी सुतारीपुरा, उदय नगर, देवास

इनके पास से 4 किलो 173 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि ये आरोपी अपनी जमीन पर गांजा उगाकर सप्लाई करते थे।

कुल बरामदगी:

गांजा: 6 किलो 653 ग्राम

स्कूटर: एमपी09डीक्यू9057

कुल कीमत: ₹1,85,000/-

अवैध कारोबार पर सख्ती जारी
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

पुलिस टीम की भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तेजाजीनगर रवि वट्टी, अविनाश नागर, ए. आर. खान, मनोज कुमार दुबे, देवेन्द्र परिहार, दिपेन्द्र राणा, गोविन्दा गाडगे, और प्रदीप रावत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *