नगर सिंगोली बंद का आह्वान, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

सिंगोली, 14 अप्रैल 2025 (सोमवार)
सिंगोली के समीप ग्राम कछाला में जैन संतों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर सकल जैन समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इस घटना के विरोध में आज सिंगोली नगर को बंद रखने का आह्वान किया गया है।

मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए रुके थे जैन साधु
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि जैन संत शैलेष मुनि जी, बलभद्र मुनि जी और मुनींद्र मुनि जी विहार पर हैं। वे सिंगोली से नीमच जा रहे थे। रविवार-सोमवार की रात वे कछला गांव के पास हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुके थे। शाम 7 से 8 बजे के बीच कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने संतों पर अमानवीय और जानलेवा हमला कर दिया, जिससे संतों को गंभीर चोटें आई हैं।

जांच और कार्रवाई की मांग
विश्व जैन संगठन और राष्ट्रीय जिनशासन एकता संघ के प्रचारक राजेश जैन दद्दू तथा अध्यक्ष मयंक जैन ने हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उन पर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कड़ी सजा दी जाए।

प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
समाज ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन करते हुए बंद बुलाया जाएगा।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *