NEWSO2_IMPACT

इंदौर, 12 फरवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश के इंदौर में कथित गुटखा माफिया किशोर वाधवानी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दिल्ली की एक केंद्रीय जांच एजेंसी ने वाधवानी पर शिकंजा कसते हुए आज शाम करीब 5 बजे उसके ठिकानों पर छापेमारी की।

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन से जुड़े एक मामले में की गई है। जांच एजेंसियां वाधवानी के गुप्त ठिकाने तक पहुंचीं, जहां छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और सबूत खंगाले जा रहे हैं। इस सर्च ऑपरेशन में 18 से अधिक अधिकारी शामिल हैं। माना जा रहा है कि महज कॉपी राइट एक्ट के उल्लंघन के तहत जारी इस कार्रवाई के दौरान मिले गुटखे और तंबाकू जैसी समग्रियों के उत्पादन, भंडारण एक बार फिर DGGI, ED और अन्य सेंट्रल एजेंसियों को कार्यवाही करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य दे सकता है। खबर लिखे जाने तक वाधवानी के सांवेर रोड स्थित अज्ञात ठिकाने पर जांच एजेंसियां कार्यवाही में जुटी हुई हैं।

कैसे हुई कार्रवाई?

➡️ अधिकारियों ने छापेमारी के लिए इंदौर की टैक्सी परमिट गाड़ियों का उपयोग किया।
➡️ अज्ञात गोदामों के ताले तोड़े गए और वहां गहन तलाशी अभियान जारी है।
➡️ वाधवानी के सहयोगी और गुर्गे बेहद परेशान दिखे।

सेंट्रल एजेंसियों की यह कार्रवाई अभी जारी है। इस खबर से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहिए News O2 के साथ!

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।