पिताजी मंडल की राजनीति करते रहे, बेटा ने लोस में ठोकी ताल

इंदौर, 3 जून 2024

इंदौर के 14 लोक सभा प्रत्याशियों में एक ऐसे भी युवा प्रत्याशी रहे जिनके पिता की ज़िंदगी भाजपा के मंडल की राजनीति करते करते निकल गई और बेटे ने पहली बार में ही लोक सभा चुनाव की ताल ठोक दी । महावर नगर निवासी सबसे युवा 29 वर्षीय प्रत्याशी लवीश खंडेलवाल बताते हैं कि वे समाज सेवा, देश सेवा के लिए चुनाव लड़े हैं । वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं और कहते हैं वे दूसरे नंबर पर आ रहे हैं । लवीश बताते हैं पिता भाजपा मंडल में महामंत्री हैं, चुनाव में बैठने का प्रेशर बहुत था लेकिन मेरी विचार धारा अलग है इसलिए मैंने चुनाव लड़ा । लवीश कहते हैं वे राजनीतिक पार्टियों के मुफ्त की रेबड़ी बांटने के खिलाफ है। इसके बजाय शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा को निशुल्क देना चाहिए जो सरकार का दायित्व और जनता का अधिकार है। जनता को भी समझना होगा कि फ्री में सब कुछ कहाँ से आएगा ? नेता कहाँ से पैसा लाएँगे ? यही सब परिस्थितियाँ भ्रष्टाचार को जन्म देती हैं।  लवीश बताते हैं कि उन्हें सामाजिक बैठकें लेकर चुनाव प्रचार किया। पहला चुनाव था, अनुभव मिला…आगे भी देश के लिए लड़ता रहूँगा ।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।