इंदौर। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के संयुक्त मंत्री एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोहर झांझरी को दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन फेडरेशन की शिरोमणि संरक्षक पुष्पा कासलीवाल द्वारा किया गया।
मनोहर झांझरी के इस मनोनयन पर दिगंबर जैन समाज में हर्ष की लहर है। उन्हें बधाई देने वालों में सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, संरक्षक एम. के. जैन, महामंत्री सुशील पांड्या, प्रचार प्रमुख सतीश जैन, फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष राकेश विनायका, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, राजेश जैन लारेल, तथा इंदौर ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल प्रमुख रूप से शामिल हैं।
इस अवसर पर राजकुमार पाटोदी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि, “आपके कुशल नेतृत्व में फेडरेशन नई ऊंचाइयों को छुएगा और संगठन में नई चेतना व ऊर्जा का संचार होगा।”