मोती पटेल की याचिका पर डिवीजन बेंच ने की सुनवाई, फैसला सुरक्षित

इंदौर

कांग्रेस नेता मोती सिंह पटेल की रिट अपील पर शुक्रवार को इंदौर हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया है। एकल पीठ से बीते मंगलवार को रिट याचिका खारिज होने पर पटेल ने रिट अपील दायर की थी। जिस पर शुक्रवार को जस्टिस एस ए धर्माधिकारी और और जस्टिस गजेन्द्र सिंह की डिवीजन बेंच ने सुनवाई की और फैसला सुरक्षित रख लिया है।

पटेल का निर्वाचन आयोग ने नामांकन फॉर्म खारिज होने और इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद पटेल ने कोर्ट का रुख किया है। https://newso2.com/indore-high-court-dismisses-writ-petition-congress-leader-moti-singh-patel

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।