एम.पी.वी.एच.ए. संस्था द्वारा सहायता कार्यक्रम सम्पन्न
होम अगेन – महिला मानसिक स्वास्थ्य देखभाल एवं पुनर्वास के 4 केन्द्रों को मिली सहायता
इंदौर,18 जनवरी 2024
मध्य प्रदेश के इंदौर में आज महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य, देखभाल और पुनर्वास के कार्य में जुटी हुई संस्थाओं की सहायता के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आपको बता दें कि आयोजक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम की आयोजक संस्था मप्र वाल्नट्री हेल्थ एसोसिएशन (एम.पी.वी.एच.ए.) पिछले 51 वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास के क्षेत्र में प्रयासरत है। इतना ही नहीं एम.पी.वी.एच.ए. प्रदेश की स्वयंसेवी संस्थाओं का राज्यव्यापी संजाल है। शासन के सहयोग से संस्था की सदस्य संस्था ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान इंदौर में संचालित की जा रही है। इंदौर में होम अगेन महिला मानसिक स्वास्थ्य देखभाल एवं रिहेबलिटेशन के लिए 4 केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। यहाँ महिलाओं को उनके मानसिक स्वास्थ्य, सामान्य स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्टेहोम, भोजन, परामर्श एवं सोशल सपोर्ट प्रदान किया जाता है। इस संस्था के 4 केन्द्रों को आज 25 प्रकार की आवाश्यक वस्तुएं प्रदान की गई हैं।
इंदौर शहर को एक चैरिटेबल हॉस्पिटल की है जरूरत- डॉ गुजराल
इसी कार्यक्रम में एमजीएम मेडिकल कॉलेज से सेवा निर्वत्त प्रोफेसर डॉ एम एस गुजराल ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की और कैंसर के बढ़ते मामलों पर प्रकाश डालते हुए कहा यहाँ कमर्शियल हॉस्पिटल बहुत हैं लेकिन शहर को एक चैरिटेबल कैंसर हॉस्पिटल की जरूरत है। डॉ गुजराल ने कैंसर के अर्ली डिडक्शन, ट्रीटमेंट, रिहैबिलिटेशन और मेंटल हेल्थ की दिशा में काम करने पर ज़ोर दिया। वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ एस एस नैयर ने केंद्र में रहने वाली मानसिक दिव्यांग महिलाओं के नियमित रूप से हेल्थ चेक अप की ज़िम्मेदारी ली और सभी आवश्यक दवाएं और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। सेवानिर्वत्त आईएएस राकेश श्रीवास्तव ने संस्था की मूलभूत जरूरतों राशन, चिकित्सा-स्वास्थ्य की जानकारी ली और तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान किया।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में इंदौर के पूर्व कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रोफेसर वी के निलोसे , शासकीय कैंसर हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉ एम एस गुजराल, हेल्थ सर्विसेज मप्र से रिटायर्ड डॉ पी के बजाज, डॉ एस एस नैयर, एमपीवीएचए के कार्यकारी निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा, जीएन शर्मा, बी एस तोमर, श्रीमति डॉ पी वाय पांडे, डॉ उषा उखाण्डे,मनीष सक्सेना, सतीश जोशी एवं संस्था के प्रतिनिधि श्यामराव धावले एवं सोनी धारवा उपस्थित थीं। https://newso2.com/?p=1262