डीन डॉ घनघोरिया ने वायरल वीडियो के बाद की सख्त कार्रवाई
इंदौर, 29 मार्च 2025 : एम वाय अस्पताल में मरीज को प्राइवेट अस्पताल भेजने के वायरल वीडियो के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अरविंद घनघोरिया ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए डिपार्टमेंटल इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।
सीएमओ डॉक्टरों पर गिरी गाज, सस्पेंड
वायरल वीडियो में एम वाय अस्पताल की केजुअल्टी में कार्यरत सीएमओ डॉक्टर पुरुषोत्तम दांगी और डॉक्टर विश्वामित्र का नाम सामने आया था। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए डीन डॉक्टर घंघोरिया ने दोनों डॉक्टरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इस प्रकरण में शामिल अन्य स्टाफ का भी स्थानांतरण कर दिया गया है।
जांच के लिए समिति गठित
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए चार विभागों के एचओडी की एक समिति गठित कर दी है। इस दौरान निलंबित डॉक्टरों का हेड ऑफिस बाणगंगा मानसिक चिकित्सालय रहेगा।
केजुअल्टी प्रभारी बदले गए
एम वाय अस्पताल की केजुअल्टी के प्रभारी डॉक्टर सुमीत शुक्ला को हटा दिया गया है और उनकी जगह न्यूरो सर्जन डॉक्टर परेश सोधिया को नया प्रभारी बनाया गया है।
डीन का सख्त रुख
डीन डॉक्टर घंघोरिया ने कहा कि जो भी अस्पताल की छवि धूमिल करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि एम वाय अस्पताल को प्रदेश में अव्वल और देश का सबसे बेहतरीन अस्पताल बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत अस्पताल को आधुनिक तकनीक और नई मशीनों से अपग्रेड किया जाएगा।