इंदौर, 1 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आज नेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑन प्रैक्टिकल पीडियाट्रिक ओंकोलॉजी (NTPPO) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन MGM मेडिकल कॉलेज ने भारतीय पीडियाट्रिक अकादमी (IAP) के पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ओंकोलॉजी (PHO) चैप्टर और CanKids-KidsCan के सहयोग से किया। कार्यक्रम में देशभर से लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. अमिता महाजन, सीनियर कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी और ओंकोलॉजी, डॉ. मानस कालरा (मानद सचिव, IAP PHO चैप्टर), डॉ. नरेंद्र चौधरी, डॉ. शिवानी पटेल, डॉ. स्वाती जैन, डॉ. निधि शर्मा और डॉ. यश तलेरा उपस्थित रहे। इन विशेषज्ञों ने बच्चों में कैंसर से संबंधित जानकारी और इसके प्रबंधन पर चर्चा की।

कार्यक्रम का उद्घाटन MGM मेडिकल कॉलेज के नव-निर्वाचित डीन डॉ. अशोक यादव, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला, इंदौर IAP की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका जैन और सचिव डॉ. सौरभ पिपरासानिया द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर डॉ. यादव ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और पीडियाट्रिक ओंकोलॉजी में निरंतर शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। इसके बाद CanKids-KidsCan इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. सचिन तावरे ने संगठन के उद्देश्यों और गतिविधियों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के वर्कशॉप सत्रों में पेट की गांठों, ब्रेन ट्यूमर्स, रक्त संचार प्रोटोकॉल, कीमोथेरेपी सावधानियों और व्यावहारिक प्रक्रियाओं जैसे बोन मैरो आस्पिरेशन, बायोप्सी, और सेंट्रल वेनस एक्सेस पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रीति मलपानी (पीडियाट्रिक विभाग की प्रोफेसर और एचओडी), डॉ. प्राची चौधरी और डॉ. अक्षय काम्बले थे। आयोजन में CanKids-KidsCan टीम के सदस्यों – श्रीपाल, शिवेंद्र, चेतना, और राज्य समन्वयक पहल दास मोंगरे का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन ने पीडियाट्रिक ओंकोलॉजी के क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने के साथ-साथ कैंसर से पीड़ित बच्चों की देखभाल और उपचार में सुधार के लिए एक सकारात्मक कदम उठाया।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *