गेरतपुर-वटवा सेक्शन में ओएचई ब्रेकडाउन से रेल यातायात प्रभावित
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल में गेरतपुर-वटवा रेलवे स्टेशन के बीच ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) ब्रेकडाउन के कारण कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं, जबकि कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त की गई हैं। इसके चलते रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे प्रशासन ने प्रभावित ट्रेनों की नई समय-सारणी जारी की है।
बदले हुए मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
- 12478 श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा – जामनगर एक्सप्रेस
23 मार्च को श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा से रवाना हुई यह ट्रेन रतलाम-चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिटी-हिम्मतनगर-असारवा-अहमदाबाद के बदले मार्ग से चलेगी।
- 15046 ओखा – गोरखपुर एक्सप्रेस
23 मार्च को ओखा से रवाना हुई यह ट्रेन अहमदाबाद-असारवा-उदयपुर सिटी-चित्तौड़गढ़-रतलाम के रास्ते चलेगी।
- 09417 अहमदाबाद – दानापुर स्पेशल
24 मार्च को अहमदाबाद से रवाना होने वाली यह ट्रेन अहमदाबाद-असारवा-उदयपुर सिटी-चित्तौड़गढ़-रतलाम के बदले मार्ग से चलेगी।
निरस्त और आंशिक रूप से प्रभावित ट्रेनें:
- 20936 इंदौर – गांधीधाम एक्सप्रेस
23 मार्च को इंदौर से रवाना हुई यह ट्रेन नाडियाड स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट कर दी गई और नाडियाड से गांधीधाम तक निरस्त रही।
- 20935 गांधीधाम – इंदौर एक्सप्रेस
24 मार्च को गांधीधाम से रवाना होने वाली यह ट्रेन नाडियाड से चलेगी, जबकि गांधीधाम से नाडियाड तक निरस्त रहेगी।
- 19310 इंदौर – अहमदाबाद शांति एक्सप्रेस
23 मार्च को इंदौर से रवाना हुई यह ट्रेन आनंद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट कर दी गई और आनंद से अहमदाबाद के बीच निरस्त रही।
- 19309 अहमदाबाद – इंदौर शांति एक्सप्रेस
24 मार्च को अहमदाबाद से रवाना होने वाली यह ट्रेन आनंद से चलेगी, जबकि अहमदाबाद से आनंद तक निरस्त रहेगी।
यात्रियों को सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ सेवा से अपनी ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि कर लें।