7 से 10 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन, 21 जुलाई को सीट आवंटन

इंदौर, 07 जुलाई। सत्र 2025-26 में महाविद्यालयों की स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने तिथियों में संशोधन किया है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के तहत यह निर्णय लिया गया है। अद्यतन समय सारणी के अनुसार, विद्यार्थी 7 से 10 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन और आवेदन कर सकेंगे। दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 7 से 11 जुलाई तक चलेगी।

मेजर-माइनर के अलावा अन्य विषयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को साक्षात्कार की तिथि, समय एवं स्थान की जानकारी 14 जुलाई को दी जाएगी। इनके साक्षात्कार तथा पोर्टल पर अंकों की प्रविष्टि 16 एवं 17 जुलाई को होगी। सीट आवंटन की प्रक्रिया 21 जुलाई को पूरी की जाएगी।

आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क का भुगतान 21 से 25 जुलाई तक किया जा सकेगा। निर्धारित तिथि तक प्रवेश शुल्क का भुगतान न करने पर प्रवेश स्वतः निरस्त माना जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों से समय-सीमा में समस्त औपचारिकताएँ पूर्ण करने की अपील की है, जिससे प्रवेश प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।