इंदौर। श्रमण संस्कृति के महान साधना पुरुष, विशाल संघ नायक और 500 से अधिक शिष्यों के निर्देशक गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर भारतीय डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण जारी किया गया। यह आयोजन इंदौर जीपीओ के फिलेटेलिक ब्यूरो में शुक्रवार प्रातः 9 बजे संपन्न हुआ।
वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट ओम पाटोदी व धर्म प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि यह आवरण आचार्य श्री विभव सागर जी के मार्गदर्शन एवं जयंत डोसी के सहयोग से जारी हुआ। कार्यक्रम में डाक विभाग के अधिकारी शिवांसु कुमार, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट लक्ष्मीकांत जैन विशेष अतिथि रहे।
इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्यजन, वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट व पदाधिकारी उपस्थित रहे। दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों व संगठनों ने डाक विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।