निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर उठ रहे सवाल

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पूछा- वोट तो हम देंगे, क्या गारंटी है जिसे दिया उसे मिला ?

निर्वाचन आयोग ने अपने आधिकारिक हैंडल से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की

इंदौर

देश में सात चरणों में लोकसभा 2024 निर्वाचन होने हैं। देश की 543 संसदीय क्षेत्रों में पहली बार 97 करोड़ मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे। 19 अप्रैल से पहले चरण की वोटिंग शुरू हो रही है। इवीएम और बैलेट पेपर से मतदान पर बहस छिड़ी हुई है। इस बीच भारतीय निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर लगातार सवाल उठ रहे हैँ । ये खबर मुख्य धारा की मीडिया से भले ही दूर हों लेकिन क्या आम और क्या खास सभी अब सोशल मीडिया पर सवाल पूछने लगे हैँ । हम बात कर रहे हैँ 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सम्बन्ध में एक जागरूकता वीडियो पोस्ट को लेकर ।

निर्वाचन आयोग ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह हर मतदाता से अपना अमूल्य वोट डालकर लोकतन्त्र के पर्व को मनाने की अपील कर रहे हैं। इस पोस्ट पर खबर लिखे जाने तक 2 लाख 70 हजार से अधिक लाइक आ चुके हैं और डेढ़ लाख से अधिक कमेन्ट हैं। अधिकतर यूजर निर्वाचन आयोग से पूछ रहे हैं कि हम तो वोट डालकर अपनी ज़िम्मेदारी निभा देंगे , आपसे भी आपकी ज़िम्मेदारी निष्पक्ष चुनाव कराने की उम्मीद रख सकते हैं ? साथ ही कई यूजर ने 100 प्रतिशत वीवीपैट से वोटों की गिनती की मांग रखी है। आइये देखते हैं यूजर्स ने किया लिखा-

ख्यात राइटर, प्रोड्यूसर विंता नंदा लिखती हैँ ,’ हमें 100 प्रतिशत vvpat चाहिए अन्यथा हमें इस प्रक्रिया में विश्वास नहीं हैँ । हमें समझ नहीं आता कि आप vvpat से क्यों नहीं चाहते हो?

यूजर चन्द्रमणि लिखते हैँ, “जितनी आशा हमसे करते हो, हम भी आप से उतनी ही उम्मीद रखते हैँ ।”

इंदौर के शिवाजी मोहन्ते लिखते हैँ, ‘मैं मेरा परिवार वोट जरूर करेंगे। मैंने जिसको वोट दिया है, उसके लिए ही हो, इस बात की गारंटी हो । सिर्फ गारंटी बोल कर गड़बड़ मत करना, आप पर हमारा विश्वास कायम रहे।’

एक अन्य यूजर प्रदीप सिंह लिखते हैँ, ‘vvpat की पर्ची गिनवाओ, बाकी सब जनता संभाल लेगी । ‘

यूजर जय प्रकाश लिखते हैँ, ‘मोदी आएं या कोई और एक बार चुनाव निष्पक्ष हों। और चुनाव निष्पक्ष नहीं होंगे जब तक vvpat की गिनती नहीं होंगी।‘

मुकेश मेघवाल निष्पक्ष चुनाव तो यादव संदीप ईमानदारी से चुनाव की बात लिखते हैँ।

विक्की मंडल लिखते हैँ, ‘हम वोट जरूर देंगे लेकिन EC मेरे वोट को सलामत रखना….. उसके कहने पे घोटाला नहीं करना। ‘

निर्वाचन आयोग की अपील- हर वोट है जरूरी, मतदान करें

निर्वाचन आयोग अपनी पोस्ट में लिखता है कि इस बार 10.5 लाख मतदान केन्द्रों पर डेढ़ करोड़ निर्वाचन अधिकारी होंगे। 97 करोड़ मतदाता वोट कर सकेंगे। बुजुर्ग से लेकर सभी मतदान कर सकें इसके लिए मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, छाया, व्हील चेयर, टॉयलेट, रैम्प, वोलेटियर, बिजली आवश्यक सेवाओं की व्यवस्था की गई हैँ.आप सभी चुनाव के पर्व में सहभागिता दें । हर वोट है जरुरी ।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।