विकास को वरदान बनाता है संस्कार – शुक्ल


इंदौर, 25 अप्रैल 2025: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इंदौर के गोम्मटगिरि स्थित ड्रीम वर्ल्ड गार्डन में आयोजित श्री बागेश्वर कसौधन वैश्य समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि संस्कार विकास को वरदान बनाते हैं और सशक्त समाज की रचना करते हैं। शुक्ल ने समाज द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और सामूहिक विवाह जैसे कार्यों की सराहना की। उन्होंने सरकार की योजनाओं—आयुष्मान भारत, लाड़ली बहना, कन्या विवाह और स्टार्टअप योजना—का उल्लेख करते हुए युवाओं से नशामुक्त रहने और समाज निर्माण में योगदान देने की अपील की।

 बागेश्वर धाम की तारीफ

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बागेश्वर धाम के कसीदे गढ़ते हुए आगे कहा कि हमारे यहां बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री भी है, जो सनातन धर्म की ध्वजा को पूरे देश में फैला रहे हैं। वे अपनी गृह क्षेत्र में एक विशाल कैंसर अस्पताल बना रहे है, जिसके शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु भी शामिल हुए। इतना बड़ा कार्य बिना इच्छा शक्ति के संभव नहीं। पूर्व विधायक आकाश विजयर्वीय ने भी संबोधित किया। इस मौके पर श्री बागेश्वर कसौधन वैश्य समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता सहित देश से आये समाजजन उपस्थित थे।

पितृ पर्वत पर किया दर्शन
इसी दिन शुक्ल ने पितृ पर्वत पहुँचकर श्री हनुमानजी के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा करवाए गए वृक्षारोपण की सराहना की। उन्होंने कहा कि पितृ पर्वत आज इंदौर का प्रमुख दर्शनीय स्थल बन चुका है, जो नागरिकों की इच्छा शक्ति और जागरूकता का प्रतीक है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *