महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर गूंजेगी मुकेश की आवाज़, आलोक बाजपेयी देंगे प्रस्तुति
इंदौर: अमर गायक मुकेश साहब की आवाज़ आज भी भारतीय संगीत प्रेमियों के दिलों में बसी हुई है। उनकी सहज और भावपूर्ण गायकी के कारण उनके गीत कालातीत हो गए हैं। इसी अमरता को समर्पित करते हुए ‘शताब्दियों के लिए… मुकेश’ नामक भव्य संगीतमय संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गायक एवं बाँसुरी वादक आलोक बाजपेयी मुकेश के 100 से अधिक सुपरहिट गानों की प्रस्तुति देंगे।
25 फरवरी को अभिनव कला समाज सभागार में होगा कार्यक्रम
यह विशेष आयोजन महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर, मंगलवार 25 फरवरी को शाम 6:30 बजे से गांधी हॉल परिसर स्थित अभिनव कला समाज सभागार में आयोजित होगा। इस अनूठे कार्यक्रम में मुकेश के सभी मूड्स के गीत शामिल होंगे, जिनमें दर्दभरे नग़मे, प्रेम गीत, भक्ति संगीत और प्रेरणादायक रचनाएँ प्रमुख हैं।
संगीत जगत की जानी-मानी हस्तियाँ भी होंगी शामिल
इस संगीतमय संध्या को और अधिक खास बनाने के लिए कार्यक्रम में वरिष्ठ कीबोर्ड वादक दीपेश जैन अपनी अनूठी प्रस्तुति देंगे। वहीं, भारत रत्न लता मंगेशकर की शुरुआती दौर की आवाज़ को संजोने वाली गायिका निहाली चौहान भी युगल गीतों में आलोक बाजपेयी का साथ देंगी।
आलोक बाजपेयी ने बताया,
“मुकेश जी के गीतों का चयन करना अपने आप में एक चुनौती थी। आज के गायकों की तुलना में उन्होंने कम गाने गाए, लेकिन उनके हर गीत ने श्रोताओं के दिल में जगह बना ली। हमने उनके 100 से अधिक सुपरहिट गीतों को इस कार्यक्रम में शामिल किया है, फिर भी कई अमर रचनाएँ रह गईं। इसलिए इस आयोजन का दूसरा भाग भी जल्द किया जाएगा।”
विशिष्ट अतिथि करेंगे शिरकत
विशिष्ट अतिथि और आयोजन की जानकारी
अभिनव कला समाज के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने बताया,
“मुकेश जी के अमर गीतों को समर्पित यह कार्यक्रम इंदौर में पहली बार आयोजित हो रहा है। हम चाहते हैं कि संगीत प्रेमी इस अनोखी संगीतमय संध्या का भरपूर आनंद लें और मुकेश जी की यादों को संजोएं।* कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सत्यनारायण पटेल, समाजसेवी अनमोल तिवारी, मोयरा सरिया के निदेशक संदीप जैन, उद्योगपति कैलाश बिदासरिया, और समाजसेवी पं. योगेंद्र महंत विशेष अतिथि के रूप में इस आयोजन की गरिमा बढ़ाएंगे।”