इंदौर में महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय ने शुरू की उन्नत एंडोस्कोपिक प्रक्रियाएं, मध्यप्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल

ईआरसीपी और एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड जैसी अत्याधुनिक सेवाएं, आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क सुविधा

इंदौर, 13 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:- महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (MGM Medical College) से सम्बद्ध सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय super speciality hospital, इंदौर में अब मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के तहत उन्नत एंडोस्कोपिक प्रक्रियाएं जैसे ERCP (एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलांजियो पेनक्रिएटोग्राफी) और एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड थैरेपीयूटिक प्रोसीजर की सुविधा शुरू की गई है। यह मध्यप्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है, जहां इस प्रकार की अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं।

सुपर स्पेशिलिटी के अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला ने बताया कि मार्च 2024 से इन सेवाओं के माध्यम से जटिल पेट के कैंसर का इलाज किया जा रहा है। ईआरसीपी प्रक्रिया, जो अब तक किसी भी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध नहीं थी, अब सुपर स्पेशलिटी अस्पताल इंदौर में हर महीने 35-40 केस के रूप में संचालित हो रही है। आयुष्मान योजना के तहत आने वाले मरीजों के लिए यह सेवाएं पूरी तरह निशुल्क हैं, जबकि अन्य मरीजों को मात्र 5,000 रुपये में यह सुविधाएं दी जा रही हैं। निजी अस्पतालों में इन्हीं प्रक्रियाओं का खर्च 40,000 से 50,000 रुपये तक आता है।

गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. अमित अग्रवाल (एम.डी, डी.एम) ने बताया कि ईआरसीपी प्रक्रिया का उपयोग पित्त की नली के कैंसर, पेनक्रिएटिक कैंसर, बाइल डक्ट कैंसर, क्रॉनिक पेनक्रिएटाइटिस, स्टोन रिमूवल, बाइल डक्ट स्टेंटिंग जैसी बीमारियों के इलाज में किया जा रहा है। एडवांस कैंसर के मामलों में मेटल स्टेंट का भी उपयोग किया जा रहा है, जिसकी लागत निजी अस्पतालों में 2 लाख रुपये तक होती है। आयुष्मान योजना के तहत मेटल स्टेंट सुविधा पूरी तरह निशुल्क है, जबकि अन्य मरीजों को यह कम दरों पर उपलब्ध है।

इस सुविधा से कैंसर व स्टोन से पीड़ित मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा, जो पहले इन जटिल उपचारों के लिए निजी अस्पतालों पर निर्भर रहते थे। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है और क्षेत्र के मरीजों को राहत पहुंचा रहा है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *