NEET-UG update

‘यह 24 लाख स्टूडेंट के भविष्य का सवाल है’–सुप्रीम कोर्ट ने पेपर लीक की CBI जांच की मांग वाली याचिका पर नोटिस जारी किया

-सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार और NTA को जारी किया नोटिस,

-दो सप्ताह में जवाब तलब

इंदौर, 14 जून 2024

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को NEET UG पेपर लीक और इसकी CBI जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की । कोर्ट ने एनटीए और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने नोटिस में कहा है कि NTA और केंद्र सरकार दो सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखे।  इस मामले पर 8 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।

उल्लेखनीय है इसके पहले गुरुवार को एक याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 1563 छात्रों को मिले ग्रेस मार्क्स रद्द करने और इन छात्रों की पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिये थे। जिसके बाद एनटीए ने कोर्ट को बताया था कि आगामी 23 जून को 1563 छात्रों की पुन: परीक्षा होगी। फिर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी।

एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी लगाई है जिसमें उसने देश के अलग अलग राज्यों के उच्च न्यायालयों में इसी एनटीए परीक्षा के संबंध में लगी अन्य याचिकाओं को भी सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है।