इंदौर, 18 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विद्यासागर, इंदौर ने समाज के पितृ पुरुष एवं समाज रत्न स्वर्गीय प्रदीप कुमार सिंघ कासलीवाल की 77वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा सप्ताह के तहत आज किला मैदान स्थित दृष्टिहीन कल्याण संघ में दृष्टिबाधितों को स्वल्पाहार करवाया।
विद्यासागर सोशल ग्रुप के अध्यक्ष सतीश जैन एवं सचिव अरविंद जैन ने बताया कि मानव सेवा और गौ सेवा के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कल्याण संघ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप परदेसी को मेडिकल उपकरण भेंट किए गए। साथ ही, दयोदय गौशाला, रेवती रेंज के प्रबंधक अनिल रावत को एक हरी घास की गाड़ी की राशि ग्रुप के सदस्यों से एकत्रित कर तुरंत प्रदान की गई। संदीप परदेसी से दृष्टिबाधितों की अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी ली गई और भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में दृष्टिबाधित कलाकार विश्वास तिवारी और आयुष तिवारी ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर स्वर्गीय कासलीवाल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में आर.के. जैन, सुमन जैन, राकेश सिंघई, सतीश-सरिता जैन, अरविंद जैन, राजेंद्र जैन, प्रसन्न जैन, अखिलेश-मधु सिंघई, अरविंद दिवाकर, जयकुमार जैन, डॉ. राहुल जैन, शैलेंद्र जैन, संजय जैन, संतोष जैन, अभय जैन, विजय-रेखा जैन, अंकित जैन समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।