महिलाओं को बताये जाएंगे स्तन कैंसर के पहचान के तरीके

नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर 12 से 14 अप्रैल तक

इंदौर 11 अप्रैल, 2024

स्तन कैंसर का महिलाएं स्वयं कैसे पहचान और परीक्षण करें इसके लिए रॉबर्ट नर्सिंग होम में तीन दिवसीय शिविर लगाया जा रहा है। यह शिविर रॉबर्ट नर्सिंग होम में शुक्रवार से शुरू होने वाले नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर के साथ आयोजित होगा। यह शिविर 12 अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेगा।  शिविर की शुरुआत सुबह साढ़े 9 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह तथा उद्योगपति एवं समाजसेवी गिरीश मतलानी भी उपस्थित रहेंगे।

 बताया गया कि यह शिविर सहायता संस्था के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में विशेष रूप से सिर्फ गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के ही ऑपरेशन किये जायेंगे। जन्मजात शारीरिक विकारों (कटे होंठ, तालू) एवं किसी दुर्घटना के बाद छूटे निशानों एवं जलने के कारण आयी विकृति के ऑपरेशन होंगे। इस शिविर में वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ. प्रकाश छजलानी भी अपनी निःशुल्क सेवायें देंगे।

 रॉबर्ट नर्सिंग होम के सेक्रेटरी एवं ट्रस्टी डॉ. वी. एस. यशलहा ने बताया कि इस शिविर हेतु अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर एवं मरीजों हेतु रहने की व्यवस्था निःशुल्क प्रदान की जायेगी। साथ ही मरीजों हेतु अन्य सारी व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जायेगी। इस शिविर में सिर्फ कटे होंठ, तालू एवं कुछ ऑपरेशन योग्य जले हुए मरीजों के आपरेशन किये जायेंगे। ऑपरेशन हेतु मरीजों का चयन डॉ. प्रकाश छजलानी द्वारा स्वयं 12 अप्रैल 2024 को प्रातः 8 बजे से 09:30 बजे तक रॉबर्ट नर्सिंग होम पर किया जायेगा। इस शिविर में ग्रीवा कैंसर की जाँच VIA PAT स्मीयर द्वारा निःशुल्क की जायेगी।

पिछले माह 48 फीसदी केस स्तन कैंसर के

डॉ. यशलहा ने बताया कि शिविर में महिलाओं को स्तन कैंसर के पहचान एवं परीक्षण करने की पद्धति के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि गत मार्च के महीने में रॉबर्ट नर्सिंग होम में कैंसर के 283 मरीज आए, जिसमें से स्तन कैंसर के 137 मरीज थे। इसका मतलब है कि स्तन कैंसर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिये जनजागृति लाई जाना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान महिलाओं में होने वाले गर्भ ग्रीवा कैंसर की भी नि:शुल्क जाँच की जायेगी। डॉ. यशलहा ने बताया कि उक्त कैंसर का समय पर पता चलने से उपचार संभव है। समय पर कैंसर का पता चलता है तो अनेक परेशानियों से बचा जा सकेगा।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।