सांसद शंकर लालवानी ने संभागीय मीडिया सेंटर पर किया प्रेसवार्ता को संबोधित
एक तरफ डबल इंजन की सरकार और दूसरी तरफ बिना इंजन की सरकार:- सांसद शंकर लालवानी
इन्दौर, 3 नवंबर 2023
इंदौर के अभय प्रशाल स्थित संभागीय मीडिया का सेंटर पर सांसद शंकर लालवानी ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव ऐतिहासिक है । जहां लोगों को भारतीय जनता पार्टी के विकास को लेकर स्पष्ट सोच और कन्फ्यूज कांग्रेस के बीच चुनाव करना है। इंदौर भाजपा कार्यालय द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि लालवानी ने कहा कि यह मौके और धोखे के बीच का चुनाव हैं , भारतीय जनता पार्टी विकास का एक मौका हैं , जबकि कांग्रेस सिर्फ धोखा हैं। लालवानी ने कहा कि यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी के विकास और कांग्रेस के विनाश के बीच हैं और उन्हें पूरा भरोसा हैं की मध्यप्रदेश की जनता विकास को चुनेगी क्योंकि जनता मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बैंचने वालों को पहचान गई है।
इसके बाद लालवानी ने केंद्र सरकार द्वारा इंदौर को दी गई सौगातों का भी जिक्र किया और 5500 करोड़ की लागत से चल रही सड़क परियोजना , 3200 करोड़ रुपए से ज्यादा की रेल परियोजनाओ समेत एयर कनेक्टिविटी , हेल्थ , एजुकेशन , स्टार्टअप , हर घर जल एवम सांसद निधि से किए गए कार्यों का भी जिक्र किया।
सांसद लालवानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में इन्दौर न सिर्फ स्वच्छ शहर हुआ हैं बल्कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस ओर इज ऑफ लिविंग इंडेक्स में भी इन्दौर बेहद आगे हैं । लालवानी ने इंदौर, खंडवा होते हुए हैदराबाद तक की सड़क का जिक्र किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बेहतर कनेक्टिविटी के लिए प्रयासरत रहती है। साथ ही बताया कि इंदौर खंडवा के बीच ब्रॉड गेज रेल लाइन कन्वर्जन का काम भी तेजी से चल रहा है और यह काम जल्द पूरे हो जाएंगे। इसके बाद इंदौर से लेकर खंडवा तक विकास काफी तेज गति से होगा। साथ ही लालवानी ने इंदौर से हरदा, बैतूल नागपुर होते हुए कोलकाता तक की बेहतर होती कनेक्टिविटी का भी जिक्र किया।
लालवानी ने बाईपास पर बन रहे पांच ओवर ब्रिज, शहर के विभिन्न हिस्सों में बन रहे पांच रेलवे ओवर ब्रिज तथा भारत सेतु बंधन योजना के तहत शहर में बन रहे चार फ्लाईओवर का भी जिक्र किया और कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एवं कनेक्टिविटी हमारी प्राथमिकताओं में शीर्ष पर है।
सांसद लालवानी ने 3200 करोड़ रुपए की लागत से हो रहे रेलवे के कामों का भी जिक्र किया।
इसके अलावा सांसद लालवानी ने इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य, लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के विस्तारीकरण, इंदौर-खंडवा रेल लाइन, इंदौर- दाहोद रेल लाइन के काम में तेजी का भी जिक्र किया। साथ ही, इंदौर, बुधनी जबलपुर के लिए नई रेलवे लाइन की स्वीकृति को बड़ी उपलब्धि बताया। सांसद लालवानी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को इंदौर से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद दिया।
सांसद लालवानी ने इंदौर की बेहतर होती एयर कनेक्टिविटी के बारे में विस्तार से बात की और कहा कि पिछले 5 सालों में इंदौर एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन गया है। साथ ही, यहां पर अंतर्राष्ट्रीय कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ हो चुका है, 26 से ज्यादा विमान के पार्किंग की सुविधा है और वर्तमान एयरपोर्ट को एक करोड़ से ज्यादा यात्रियों के आवागमन के लिए अपग्रेड करने की योजना पर काम चल रहा है । साथ ही नया फायर ब्रिगेड भवन, नया एटीसी तथा कम्युनिकेशन बिल्डिंग के बारे में भी बात की।
सांसद लालवानी ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना, मातृत्व वंदना योजना तथा लाइफस्टाइल से जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए देश में इंदौर की अग्रणी भूमिका पर भी बात की।
इंदौर में आयुष्मान योजना के अंतर्गत करीब ढाई सौ करोड रुपए की मेडिकल सहायता जरूरतमंदों को दी गई है। एमवाय अस्पताल को केंद्र सरकार से 200 करोड़ रुपए की सहायता का जिक्र भी सांसद लालवानी ने किया। इसके अलावा 6 करोड रुपए की लागत से आयुर्वेदिक कॉलेज के अपग्रेडेशन पर भी सांसद ने विस्तृत रुप से बात की। सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल पर भी बात की और बताया कि इंदौर में 476 गांवों में 570 करोड़ रुपए की लागत से हर घर पर नल पहुंचाने का कार्य विभिन्न चरणों में है, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 101 से ज्यादा अमृत सरोवर के निर्माण की बात भी की।
सांसद लालवानी ने इंदौर की भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाने के लिए इसे लॉजिस्टिक हब के तौर पर डेवलप करने के लिए बेटमा में 1100 करोड रुपए की लागत से बन रहे मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स के बारे में भी जानकारी दी। सांसद लालवानी ने इंदौर एवं आसपास बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार से मिले 6000 करोड रुपए की राशि का भी जिक्र किया और कहा कि इसका उपयोग नई लाइन डालने, नए पोल लगाने और ट्रांसफार्मर अपग्रेड करने के लिए किया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद शंकर लालवानी नें भाजपा के द्वारा किए काम और विजन का जिक्र करते हुए कांग्रेस को कंफ्यूज बताया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर राष्ट्रीय पैनलिस्ट राकेश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू, नरेंद्र सलूजा, आलोक दुबे, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू, प्रदेश मीडिया टीम के सदस्य प्रेम व्यास, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी वरुण पाल, सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।