इंदौर मॉडल जल संरक्षण में बना प्रेरणा स्रोत : ज्वाइंट सेक्रेटरी भारत सरकार

इंदौर, 14 जून। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री कुणाल ने शनिवार को इंदौर में जल शक्ति अभियान एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सिलिकॉन सिटी क्षेत्र में वॉटर रिचार्जिंग, रीजनल पार्क में उपचारित जल आपूर्ति, 11 एमएलडी एसटीपी, और शहर की ऐतिहासिक बावड़ियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान श्री कुणाल ने इंदौर नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इंदौर मॉडल अन्य शहरों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकता है। उन्होंने विशेष रूप से CSR के माध्यम से किए जा रहे रिचार्ज शाफ्ट व रेनवॉटर हार्वेस्टिंग के नवाचारों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनाए जाने योग्य बताया।

आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने जानकारी दी कि आगामी वर्षों में शत-प्रतिशत घरों में रेनवॉटर हार्वेस्टिंग प्रणाली लागू करने का लक्ष्य रखा गया है। जल संरक्षण के प्रयासों में निगम, जनप्रतिनिधि और नागरिक मिलकर कार्य कर रहे हैं।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।