अमित शाह आज इंदौर में, इस तरह रहेगी यातायात व्यवस्था

इंदौर, 29  अक्टूबर 2023

newso2.com@gmail.com 

29 अक्टूबर को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंदौर आ रहे हैं । वे  इंदौर एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर रोड, लवकुश चौराहा, उज्जैन रोड बरोली टोल नाका से उज्जैन पहुचेंगे और बाद में पुनः इसी मार्ग से  लवकुश चौराहा होते हुए, एम आर 10, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा, बापट चौराहा, न्यायनगर चौराहा होते हुए बीसीसी इंदौर में आगमन होना प्रस्तावित हैं। इंदौर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 30 अक्टूबर को बीसीसी से बापट चौराहा, लवकुश चौराहा, सुपर कॉरिडोर रोड होते हुए इंदौर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान यातायात व्यवस्था निम्नलिखित होगी।

● 29 अक्टूबर को शाम 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक देवास नाका से बापट चौराहा होते हुए लवकुश चौराहा, सुपर कॉरिडोर रोड व उज्जैन रोड पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

● 30 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से देवास नाका चौराहा से, बापट चौराहा, लवकुश चौराहा, सुपर कॉरिडोर रोड पर भारी वाहनों का आवगमन व्हीआईपी के इंदौर से प्रस्थान करने तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

●भारी वाहनों के अतिरिक्त वीआईपी के आवागमन के दौरान आवश्यकतानुसार तात्कालिक आम वाहनों को रोका जाएगा या परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। यातायात का संचालन सुगमता से हो सके इसके लिए यातायात व्यवस्था में पर्याप्त बल लगाया गया है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।