लोकसभा 2024: पहले चरण में मप्र की 6 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान

छह संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी 

दोपहर 3 बजे तक 53.40 प्रतिशत मतदान दर्ज

भोपाल : 19 अप्रैल, 2024 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सिर्फ बालाघाट जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों- बैहर, लांजी, एवं परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान कराया जायेगा। 

 राजन ने बताया कि सभी छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 53.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र क्र.-11 सीधी में 40.60 प्रतिशत, क्र.-12 शहडोल में 48.64 प्रतिशत, क्र.-13 जबलपुर में 48.05 प्रतिशत, क्र.-14 मंडला में 58.28 प्रतिशत, क्र.-15 बालाघाट में 63.69 प्रतिशत एवं क्र.-16 छिंदवाड़ा में 62.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

नक्सल प्रभावित दुगलई में शत प्रतिशत मतदान

राजन ने बताया कि बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के बैहर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्र क्र.-164 दुगलई में शत-प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां सभी 80 मतदाताओं ने वोट डाले हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।