खजराना गणेश मंदिर और गुरुद्वारे में करेंगे दर्शन

इंदौर। नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के प्रथम नगर आगमन पर 7 जुलाई को सोलारिस होटल गार्डन में भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। कार्यक्रम को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। विजयवर्गीय ने कहा कि खंडेलवाल जी सहज, सरल और जमीनी कार्यकर्ता हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए सादगीपूर्ण कार्यक्रम की इच्छा के बावजूद कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए प्रशासन से छोटी रैली की अनुमति ली गई है।

नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि खंडेलवाल जी सर्वप्रथम खजराना गणेश मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे, फिर दाता बंदीछोड़ गुरुद्वारे में अरदास के बाद राऊ विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल पहुँचेंगे। कार्यक्रम में शहर की सातों विधानसभाओं और 1723 बूथों से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, पूर्व आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे एवं सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी उपस्थित रहे।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *