इंदौर: स्वच्छता में नंबर वन, लेकिन सड़कों की हालत जीरो — कांग्रेस ने गड्ढों में बैठकर गाया भजन

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम और भाजपा परिषद की लापरवाही के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में खजराना चौराहे पर कांग्रेसजनों ने गड्ढों में बैठकर “रघुपति राघव राजा राम” जैसे भजन गाए और गड्ढों में भाजपा का झंडा लगाकर उसे भाजपा का असली विकास बताया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शहर की सड़कें जगह-जगह खुदी हुई हैं, गड्ढों में पानी और कीचड़ भरा है, जिससे रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि ड्रेनेज, नर्मदा पाइपलाइन और घटिया डामरीकरण के चलते इंदौर की सड़कें बदहाल हो चुकी हैं। पालदा, नायता मुंडला, खजराना, रिंग रोड, मुसाखेड़ी, एकता नगर, शांतिनगर सहित 50 से अधिक कॉलोनियों में सड़कें जर्जर हालत में हैं। जलभराव, कीचड़, खुले चैंबर और उखड़ी सड़कों के कारण वाहन फिसल रहे हैं, नागरिक परेशान हैं।

यादव ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी कुंभकरण की नींद में हैं और केवल बैठकों में खाना पूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब स्वच्छता में इंदौर नंबर वन हो सकता है, तो सड़कें क्यों नहीं सुधर सकतीं?

प्रदर्शन में मुख्य रुप से प्रीतिश दास नितीश भारद्वाज पी के उपाध्याय विभाष शर्मा संतोष सुनाने अली अजगर भोपाल वाला संजय शुक्ला गोविंद शर्मा शकील ठेकेदार एहताश अली संतोष अहीरे राजा खान अशोक चौधरी बंटी बदलनी लक्ष्मण खत्री रविकांत सैनी राधेश्याम चौहान यशपाल गहलोत दीपक छाबड़ा दीपक वानखेडे सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *