एमवाय अस्पताल में चल रहा इलाज, मल्टीपल फ्रैक्चर और खून की जरूरत, सर्जरी की तैयारी जारी

इंदौर। दिवाली के मौके पर अपने गृह नगर लौट रही एक मूक-बधिर 15 वर्षीय बालिका और उसके भाई के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। बालिका गंभीर रूप से घायल है, जबकि उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बालिका इंदौर के एक छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी। दिवाली पर वह अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से खरगोन जा रही थी। रास्ते में खलघाट के पास उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बालिका करीब आधे घंटे तक सड़क पर पड़ी रही।

सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया कि सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बालिका को एमवाय अस्पताल, इंदौर लाया गया। डॉक्टरों ने जांच में बताया कि बालिका के हाथ-पैर में मल्टीपल फ्रैक्चर हैं और उसके शरीर से काफी खून बह चुका है। चिकित्सकों ने बताया कि उसकी सर्जरी की तैयारी चल रही है और उसे खून की जरूरत है।

एमवाय अधीक्षक डॉ बसंत निगवाल ने बताया कि डॉक्टरों की टीम एमवाय अस्पताल में बालिका का इलाज कर रही है। बालिका को हर संभव उपचार दिया जा रहा है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।