देश की नजर इंदौर लोक सभा सीट पर , क्या है कारण ?
इंदौर, 03 जून 2024
लोकसभा 2024 की मतगणना 4 जून सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। मध्य प्रदेश की ओधयोगिक नगरी लोकसभा सीट इंदौर वैसे तो एक पक्षीय होकर भाजपा की झोली में पहले ही आ गई है। बावजूद इसके विपक्ष कांग्रेस बगैर प्रत्याशी के नोटा को ही अपनी नैतिक जीत के रूप में देख रही है। जहां भाजपा में धूम धाम से जश्न की तैयारी कर रखी है। वहीं कांग्रेस भी मतगणना स्थल पर 150 कार्यकर्ताओं को तैनात करने का दावा कर रही है। देश की नजर इंदौर सीट पर इसलिए भी है कि माना जा रहा है यहाँ सर्वाधिक नोटा विकल्प को चुने जाने का रिकार्ड बन सकता है। आपको बता दें इसके पहले बिहार की गोपालगंज सीट से नोटा को 51 हजार मत मिले थे। यदि इंदौर लोक सभा में नोटा को इससे अधिक मत मिलते हैं तो एक नया रिकार्ड इंदौर कर सकता है।