स्वच्छता की लहर पहुंची अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में इंदौर जिले के नगर परिषद सांवेर ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
इंदौर संभाग में प्रथम, देश में 22वाँ स्थान
इंदौर, 17 जुलाई 2025:
इंदौर शहर की स्वच्छता की मिसाल अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से नजर आने लगी है। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में नगर परिषद सांवेर ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर छुए हैं।
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के सक्रिय मार्गदर्शन में, नगर परिषद सांवेर ने 20 हजार से कम जनसंख्या श्रेणी में
इंदौर संभाग में पहला स्थान,
मध्यप्रदेश में छठवाँ स्थान,
और राष्ट्रीय स्तर पर 22वाँ स्थान प्राप्त किया है।
सांवेर की इस सफलता में,
✅ ODF++ प्रमाणन (खुले में शौच से मुक्ति),
✅ गैबेज फ्री सिटी (GFC) के तहत 1-स्टार रेटिंग भी शामिल है – जो नगर परिषद की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता और जनसहभागिता का स्पष्ट संकेत है।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा –
“यह उपलब्धि नगर परिषद सांवेर की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली और नागरिकों की जागरूकता का परिणाम है। यह दर्शाता है कि ‘स्वच्छता में नंबर वन’ की जो पहचान इंदौर ने बनाई है, वह अब ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों तक फैल रही है।”
उन्होंने इस उपलब्धि पर नगर परिषद और सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई दी।