अधिवक्ता वाजपेयी महिला अभिभाषक प्रकोष्ठ की समन्वयक नियुक्त
इंदौर
newso2.com@gmail.com
मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा अधिवक्ता रजनी वाजपेयी को जिला इंदौर महिला अभिभाषक प्रकोष्ठ के समन्वयक पद पर नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है श्रीमती वाजपेयी इंदौर उच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस कर रही हैं। उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर मप्र कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग के अध्यक्ष शशांक शेखर के द्वारा नियुक्त किया गया है। श्रीमती वाजपेयी का नियुक्ति के लिए अनुमोदन जिला अध्यक्ष रविन्द्र कुमार पाठक द्वारा किया गया है। श्रीमती वाजपेयी ने अपनी नियुक्ति के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे कांग्रेस की विचार धारा के अनुसार न्याय एवं मानव हित में कार्य करेंगी। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी अपूर्वा शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।