भाजपा परिवार के टुकड़े टुकड़े करना चाहती है- शुक्लाभाजपा परिवार के टुकड़े टुकड़े करना चाहती है- शुक्ला

भाजपा परिवार के टुकड़े टुकड़े करना चाहती है- शुक्ला

इंदौर, 2.11.2023     

[email protected]

मप्र की सबसे हाई प्रोफाइल सीट में शुमार इंदौर की विधान सभा क्र 1 पर सियासी संग्राम तेज हो चला है। यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला और उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के बीच गुरुवार को इंदौर प्रेस क्लब में आमने सामने चर्चा रखी गई थी। हालांकि विजयवर्गीय इस चर्चा में शामिल नहीं हो सके। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने आरोपों की बौछारों के साथ भाजपा पर उनके परिवार के टुकड़े करने का आरोप भी लगाया। शुक्ला ने यहाँ मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा उनके परिवार में टुकड़े – टुकड़े कराना चाहती है। यदि वे गोलु को ही टिकट देना चाहते तो मेरा टिकट घोषित होने के पूर्व ही दे सकते थे, लेकिन उन्होने इंतजार किया। उल्लेखनीय है कि 1 नंबर से संजय शुक्ला का नाम घोषित होने के बाद भाजपा ने संजय के चचेरे भाई गोलु शुक्ला को विधान सभा 3 से टिकट दिया है। शुक्ला यहीं नहीं रुके, उन्होने आगे कहा कि कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, इसलिए उन्होने अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय का तो करियर खत्म किया ही और इसके पहले भी सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि वे जनता के हाथ पैर नहीं जोड़ेंगे।

शपथ पत्र में विजयवर्गीय ने जो जानकारी छुपाई, वही कैलाश की खूबी- शुक्ला

विधायक संजय शुक्ला ने भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि विधान सभा 1 में नशाखोरी का दावा करते हैं। मैं उनसे पूछता हूँ कि वे बताएं कहाँ नशाखोरी हो रही है ? शुक्ला ने विजयवर्गीय पर गुंडे, बदमाशों के साथ प्रचार करने के भी आरोप लगाए। शुक्ला से उनकी और उनके प्रतिद्वंदी की दो खूबी और दो खामी बताए जाने के प्रश्न पर उन्होने कहा कि उनके द्वारा पाँच साल विकास कार्य किए गए हैं, जिसके आधार पर जनता उन्हें चुनेंगी न कि नेता जी को। प्रतिद्वंदी विजयवर्गीय की खूबी बताने के प्रश्न पर कांग्रेस विधायक शुक्ला ने व्यंग्य करते हुए कहा कि निर्वाचन शपथ पत्र में उनके ऊपर दर्ज प्रकरणों की जो जानकारी उन्होने छुपाई है, वही उनकी खूबी है। शुक्ला का आरोप है कि विजयवर्गीय ने अपने शपथ पत्र में उनके खिलाफ दर्ज सभी आपराधिक प्रकरणों की जानकारी निर्वाचन आयोग को नहीं दी है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।