त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ से ट्रांसपोर्ट सिस्टम चरमराया, पुणे-इंदौर से लेकर दिल्ली तक सफर हुआ मुश्किल
इंदौर, 18 अक्टूबर। दिवाली का पांच दिवसीय त्यौहार शुरू होते ही देशभर में यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। शहरों से गांवों और एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वालों की तादाद इतनी बढ़ गई है कि बसों में सीटें नहीं, ट्रेनों में लंबी वेटिंग और फ्लाइट्स के किराए आसमान छू रहे हैं।
त्यौहार के इस सीजन में बसों का किराया तीन गुना, फ्लाइट टिकटें चार गुना महंगी और ट्रेनों में रिग्रेट पोजीशन है। वहीं, सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है।
ट्रैफिक जाम से बढ़ा ट्रांजिट ट्रैवल का खतरा
अगर आप पुणे से इंदौर होते हुए दिल्ली या किसी अन्य शहर के लिए ट्रांज़िट यात्रा पर निकल रहे हैं तो सावधान रहें। शहरों के भीतर और हाइवे पर जाम के कारण यात्रा का समय कई घंटे बढ़ रहा है। यदि आप भी इसी तरह की यात्रा कर रहे हैं तो अगली फ्लाइट, ट्रेन या बस पकड़ने के लिए पर्याप्त समय हाथ में रखें, वरना कनेक्शन मिस हो सकता है।
दिल्ली स्टेशन तक दौड़कर पकड़ी ट्रेन
नोएडा से दिल्ली होते हुए शनिवार को ललितपुर पहुंची पूर्णिमा जैन ने बताया —
“वंदे भारत एक्सप्रेस में मेरी टिकट 10 दिन पहले कराई थी, 110 नंबर की वेटिंग थी जो रात 2 बजे जाकर कन्फर्म हुई। सुबह 6 बजे ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन दिल्ली स्टेशन के बाहर सुबह साढ़े पांच बजे ही जाम लग गया। हमें स्टेशन तक 200 मीटर दौड़ना पड़ा, वरना ट्रेन छूट जाती।”
पुणे-इंदौर मार्ग पर वाहनों की बाढ़
शुक्रवार को पुणे से कार से इंदौर पहुंची पूनम अग्रवाल ने बताया —
“हमने सोचा था दोपहर 12 बजे तक इंदौर पहुंच जाएंगे, लेकिन रास्ते में ट्रैफिक इतना ज्यादा था कि शाम 4 बजे पहुंचे। त्यौहार के कारण हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें थीं।”
इंदौर-भोपाल बसें पूरी तरह फुल
अंकित जैन ने बताया इंदौर से भोपाल जाने के लिए एआईसीटीएसएल चार्टर्ड बसों की सभी सीटें शुक्रवार को पूरी तरह भर चुकी थीं। शनिवार सुबह भी कोई सीट खाली नहीं मिली। वीकेंड पर इंदौर-भोपाल ट्रैवलिंग करने वालों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
त्योहारी सीजन में फ्लाइट्स के किराए में आग
त्योहारी सीजन में हवाई किरायों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बैंगलुरू से मुंबई या इंदौर की फ्लाइट टिकटें सामान्य से तीन से चार गुना तक महंगी हो चुकी हैं। कई यात्रियों ने बताया कि 5 से 7 हजार रुपए वाली टिकटें अब 15 से 20 हजार रुपए तक में मिल रही हैं।
यात्रा के लिए समय से पहले बुकिंग करें और कम से कम 3–4 घंटे का अतिरिक्त समय लेकर निकलें, ताकि किसी अप्रत्याशित जाम या देरी से यात्रा प्रभावित न हो।
