web photo

फाइनल चुनाव परिणाम आने के पहले शुरू हुई जोड़ तोड़ की कवायद

इंदौर

अब जबकि महाराष्ट्र, यूपी, बिहार समेत देश की लगभग 50 से ज्यादा सीटों पर दोनों ही प्रमुख गठबंधन में शामिल होने से दूर रहे अन्य दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय बढ़त बनाए हुए हैं, ऐसे में इन 40-50 संभावित विजेताओं को अपने पाले में लाने की  जद्दोजहद शुरू हो गई है।

न्यूज़ओ 2 को सूत्रों ने बताया कि इंडिया गठबंधन से स्वयं रणदीप सुरजेवाला, शरद पवार , अखिलेश यादव के करीबी और तेजस्वी यादव फील्डिंग में लग गए हैं। उधर सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में तीसरी बार लगातार उभर कर सामने आ रही भाजपा भले ही अपने गठबंधन (एनडीए) घटक दलों के साथ जादुई आंकड़े (272) को छू रही है। बावजूद इसके भाजपा की ओर से स्वयम अमित शाह ने अपने खेमे की किलाबंदी शुरू कर दी है। हालांकि इंडिया और एनडीए दोनों ही गठबंधनों के लिए पहली पाथमिकता अपना घर संभालने की होगी । मसलन इन घटक दलों में से कोई संभावित विजेता प्रत्याशी तथा राजनीतिक दल पाला न बदल ले । उधर इस किलाबंदी के साथ दोनों ही दल एक दूसरे के बीच सेंध लगाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं ।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।