इंदौर लोकायुक्त की कार्यावाही

वनरक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया

इंदौर, 7 जून 2024

इंदौर लोकायुक्त ने 10 हजार रु की रिश्वत लेते हुए एक वनरक्षक को रंगे हाथों पकड़ा है। खरगोन जिले के भीकंगांव निवासी सिद्धार्थ उर्फ राजा गौड़  उम्र 26 वर्ष ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। शिकायत में उल्लेख है कि आवेदक अपनी JCB मशीन (क्र. MP 10 ZC 9647) से ग्राम सिराली के कृषक दिनेश पुनसिया के स्वामित्व के खेत को समतल कर रहा था, आरोपी ने JCB मशीन को चलाने से रोक दिया और मशीन चलाने के एवज में 20,000/- रूपये रिश्वत की मांग की, जिसकी शिक़ायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय में की थी। आरोपी  10,000/- रू. पूर्व में ले चुका था, शिकायत सत्यापन उपरांत आज 32 वर्षीय आरोपी रामलाल सिटोले,वनरक्षक वीट बंजर तहसील भीकनगांव जिला खरगोन को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया है। कार्यवाही जारी है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।