शासन की कार्रवाई, जनसेवा योजनाएं और शहर में हुए अहम घटनाक्रम — सभी अपडेट एक जगह
इंदौर न्यूज़ अपडेट | 31 जुलाई 2025
🛑 श्रीराम शासकीय मंदिर की बेशकीमती भूमि अतिक्रमण से मुक्त
25 करोड़ की जमीन का पुनः अधिग्रहण, बोर्ड लगाकर फेंसिंग भी कराई
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर ग्राम भानगढ़ की खसरा नंबर 59 की भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया। 1.307 हेक्टेयर क्षेत्रफल की यह भूमि श्रीराम शासकीय मंदिर के नाम दर्ज थी। प्रशासन ने इसे संरक्षित करते हुए सूचना बोर्ड एवं फेंसिंग कर कब्जा पुनः ले लिया।
🎓 विद्यार्थियों के भविष्य के लिए करियर मार्गदर्शन शिविर
नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल में काउंसलिंग, विशेषज्ञों ने दिए टिप्स
जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक पी. एस. मंडलोई के मार्गदर्शन में विशेषज्ञों की टीम ने छात्रों को करियर प्लानिंग और विषय चयन में मदद की। मोटिवेशनल सेशन में स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
🛡️ आरटीओ कार्यालय का ‘नो हेलमेट – नो इंट्री’ अभियान शुरू
बिना हेलमेट वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई, 3 हजार तक जुर्माना
आरटीओ राजेश गुप्ता और उनकी टीम द्वारा दस दोपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। नियमों के पालन न करने पर लाइसेंस निलंबन की चेतावनी दी गई।
🚨 कावड़ यात्री दुर्घटना: घायलों का इलाज जारी, मृतक को राहत राशि
बाम्बे और एमवाय अस्पताल में इलाज, परिजनों को दी गई आर्थिक मदद
खंडवा रोड हादसे में घायल 6 में से 5 यात्री अब स्थिर हैं। एक की हालत गंभीर है। मृतक के परिजन को रेडक्रॉस और प्रशासनिक मद से कुल ₹65,000 की सहायता दी गई।
🏛️ स्नातक प्रवेश की तारीख बढ़ी, अब 14 अगस्त तक CLC चरण जारी
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए राहत भरी खबर
उच्च शिक्षा विभाग ने अब प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 अगस्त कर दी है, जिससे विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय मिल सके।
🤝 मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
मध्यप्रदेश की उपलब्धियों और निवेश यात्राओं की दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को “विरासत से विकास” नामक पुस्तिका सौंपी और दुबई-स्पेन की सफल निवेश यात्राओं की चर्चा की।
🗺️ एमपी भूलेख पोर्टल का नया वर्जन 2.0 हुआ लॉन्च
अब मोबाइल ऐप से भी खसरे की कॉपी मिलेगी, ओटीपी के साथ ई-केवाईसी सुविधा
राज्यभर में जीआईएस 2.0 पोर्टल लागू हो गया है। इससे भूमि दस्तावेज़ों की जानकारी पाना आसान और तेज़ होगा।
🍾 इंदौर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
अवैध शराब, दोपहिया वाहन जब्त; एक महिला आरोपी जेल भेजी गई
326 पाव देसी, 1 पेटी विदेशी शराब और दो वाहन जब्त किए गए। कुल ज़ब्ती की कीमत ₹1.71 लाख आँकी गई। एक महिला को जेल भेजा गया।
🏥 चिकित्सा संस्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस
CMHO माधव प्रसाद हासानी की निरीक्षण कार्रवाई में सामने आईं कई खामियाँ
समय पर न पहुंचने वाले स्टाफ को कारण बताओ नोटिस और अनुशासनात्मक चेतावनी जारी की गई। सफाई व्यवस्था पर भी निर्देश दिए गए।
🏸 इंदौर रेसीडेंसी क्लब में पिकल बॉल कोर्ट का उद्घाटन
विकास कार्यों पर चर्चा और सदस्यों से सुझाव लिए गए
संभागायुक्त दीपक सिंह ने पिकल बॉल कोर्ट का उद्घाटन किया। क्लब में स्क्वैश कोर्ट और अंडरग्राउंड वॉटर टैंक बनाने की योजना भी बनी।
⛽ बिना हेलमेट पेट्रोल पर पाबंदी: अनुभागवार निरीक्षण की जिम्मेदारी तय
एसडीएम और तहसीलदार को सौंपा गया निरीक्षण कार्य, आकस्मिक जांच के निर्देश
कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश का पालन सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को पेट्रोल पंपों की जाँच के निर्देश दिए।
