nitish kumar

जेडीयू के विधायक का बयान -नितीश कुमार बनें प्रधानमंत्री

इंदौर, 04 जून 2024

बिहार के एक विधायक ने लोक सभा चुनावों के बीच नितीश कुमार को एक योग्य प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताकर सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है । बिहार के जदयु विधायक खालिद अनवर ने कहा कि आज देश की तमाम संवैधानिक संस्थाओं को स्वतंत्र बनाए जाने की जरूरत है और भी जिस तरह के हालात हैं, इन हलातों में वैकल्पिक प्रधानमंत्री का चेहरा कौन हो सकता है  ? उन्होने कहा कि निश्चित तौर पर नितीश कुमार सर्वगुण सम्पन्न बेहतर विकल्प हैं। हालांकि उन्होने अंत में ये भी जोड़ा,’ हमारी पार्टी नितीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए का घटक दल है  और हम मिल जुलकर चर्चा कर रहे हैं । ‘

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।