पाती …पाठकों के नाम

भारत के एतिहासिक 18 वें लोक सभा चुनाव के परिणाम के मुहाने आप और हम सब खड़े हैं । यह चुनाव अनेक मायनों में इस बात की तस्दीक करता है कि कैसे मजबूत पक्ष, मजबूत मीडिया, मजबूत संवैधानिक संस्थानों के साथ लोकतान्त्रिक मूल्यों को चुनौती देता हुआ चुनाव के मैदान में एक पक्षीय बढ़त लिए हुए खड़ा हुआ था। हमें खुशी है कि इस मुश्किल दौर में हमने तटस्थ पत्रकारिता कर आप तक, आवाम तक, जन सामान्य तक अपनी बात सीमित संसाधनों के बावजूद पहुंचाने का प्रयास किया है। हमारा मानना है कि खबर जन का मत बनाती है। लिहाजा मजबूत पक्षों, आप तक अपनी बात पहुंचाने में सक्षम सत्ता को हमने तुलनात्मक रूप कम ही जगह दी है । अमूमन लड़खड़ाता, कमजोर विपक्ष की आवाज बनकर newso2 आपके समक्ष हमेशा मुस्तैद रहा है। चुनावी घोषणाओं, वादों से परे हमने वास्तविक जरूरतों, जनहित के मुद्दों पर आपकी बात उठाने का प्रयास किया है । आपका प्यार, दुलार, सहयोग, संबल और विश्वास हमारा बल है । कल खुलती मतपेटियों के साथ न्यूज़ओ2 आपको पल पल की खबरों से रूबरू रखने का प्रयास करेगा। पुन: आप सभी को हमारी इस यात्रा के प्रथम सोपान में सहभागी बनने के लिए धन्यवाद।

-नेहा जैन,

संपादक, न्यूजओ2 डॉट कॉम

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।