शर्तिया सरकार चलाने वाले मोदी- शाह क्या फंस गए हैं …. ?
इंदौर, 04 जून 2024
नरेंद्र मोदी के बाद भाजपा में प्रधानमंत्री के दावेदार के रूप में जिन योग्य प्रत्याशियों को 2014 से पहले देखा जा रहा था, उनमें शिवराज सिंह चौहान एक प्रमुख चेहरा थे । हाल ही में विदिशा लोक सभा सीट से शिवराज सिंह चौहान की दमदार जीत के बाद चौहाने के अलावा नितिन गडकरी , योगी आदित्यनाथ प्रमुख चेहरा हैं । भाजपा के द्वारा अंदर खाने आरोप तो ये भी लगते रहे हैं कि मोदी शाह ने एक दशक के भीतर कई प्रमुख नेताओं का सियासी करियर खत्म कर दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि अब जबकि भाजपा अधिकतम 240 सीटों के आस पास जाती दिख रही है, तब यहाँ से एनडीए (राष्ट्रीय जंतान्त्रिक गठबंधन) किसे प्रधानमंत्री के पद पर स्वीकार करेगा ?
सूत्रों के अनुसार दिल्ली में अमित शाह, राजनाथ सिंह, बी एल संतोष और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड़ड़ा विचार विमर्श रहे हैं । उधर राष्ट्रीय स्वयं सेवक कार्यालयों में भी विचार मंथन शुरू हो गया है। मसलन मुसीबत समझिए, आज भले ही एनडीए के सहयोगी दल मोदी को ही अपना प्रधानमंत्री स्वीकार कर रहे हैं , लेकिन आज शाम सम्पूर्ण नतीजे आने तक से लेकर सरकार बनाने तक के बीच घटक दलों का समर्थन जुटाने की किलेबंदी में अभी कई सारे मोल भाव होने हैं । मसलन सहयोगी दलों का प्रधानमंत्री, गृह , वित्त, रक्षा, विदेश, रेल, सड़क समेत मुख्य मंत्रालयों पर हिस्सेदारी होना शेष है। ऐसी में सब घटकों को संतुष्ट करना और नरेंद्र मोदी का स्वयं प्रधानमंत्री और अमित शाह का स्वयं गृह मंत्री बने रहना इस वक्त बन रहे समीकरणों में आसान दिखाई नहीं दे रहा है ।
खबर अपडेट हो रही है ।