शिवराज सिंह चौहान ने भरी ऊंची उड़ान, लोकप्रियता के सभी रिकार्ड किए ध्वस्त

8 लाख 21 हजार से अधिक मतों से जीत का परचम लहराया

चौहान को मिले एतिहासिक 11 लाख 16 से अधिक वोट

इंदौर, 04 जून 2024

विधान सभा चुनाव 2023 में भाजपा को शानदार जीत देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक सभा चुनाव 2024 में सीधी टक्कर में सबसे बड़ी जीत के रिकॉर्ड के द्वार पर दस्तक दी है। हालांकि विधान सभा 2023 चुनाव के बाद मोदी-शाह की जोड़ी ने उन्हें भले ही राज्य की सत्ता से बेदखल कर दिया है । लेकिन इधर विदिशा लोक सभा सीट से कांग्रेस के प्रताप बाहु शर्मा को 8 लाख 21 हजार 400 से अधिक मतों से हराकर चौहान ने अब दिल्ली के दरबाजे पर ताल थोक दी है । चौहान को यहाँ से रिकार्ड 11 लाख 16 हजार 460 मत मिले हैं ।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।