इन्दिरा गांधी के हत्यारे का पुत्र पंजाब से आगे

इंदौर, 04 जून 2024

लोकसभा चुनाव 2024 में एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। पंजाब की सीट से भूत पूर्व प्रधानमंत्री स्व इन्दिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह का पुत्र सरबजीत सिंह खालसा आगे चल रहा है।

सरबजीत पंजाब की फ़रीदकोट लोक सभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें 2 लाख 92 हजार 186 मत मिले हैं और वे 68 हजार 835 मतों से लीड बनाए हुए हैं (3:53 बजे तक की अपडेट) । दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के करमजीत सिंह अनमोल हैं जिन्हें अब तक 2 लाख 23 हजार 351 मत मिले हैं।

उल्लेखनीय है पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं । जिनमें कांग्रेस 7 , आम आदमी पार्टी 3 पर चुनाव लड़ रही है। तो शिरोमणि अकाली दल एक पर और दो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं ।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।