श्रीनगर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, 9 की मौत 33 घायल

इंदौर/ नई दिल्ली 9 जून 2024

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस पर गोलियां बरसाईं , जिससे बस के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 9 की मौत और 33 घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी असपताल में भर्ती कराया गया है।

आतंकी हमले को लेकर  SSP रियासी मोहिता शर्मा ने बताया कि प्रारम्भिक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की है। आतंकी पहले से घात लगाए बैठे थे। बस जैसे ही जंगल से गुजरी, उन्होने गोलीबारी कर दी। जिससे बस चालक ने संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। घटना में 33 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान पूरा हो चुका है।  यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, वे स्थानीय नहीं हैं।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।