जीएसटी और महंगाई पर जवाब देने में असमर्थ दिखे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, इंदौर प्रेस वार्ता में तैयारी शून्य
इंदौर। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने रविवार को जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता ली। वार्ता का मुख्य उद्देश्य जीएसटी दरों में कटौती से उपभोक्ताओं को राहत मिलना था, लेकिन पूछे गए सवालों पर डिप्टी सीएम कोई ठोस या स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बार ऐसा लगा कि वित्त विभाग का प्रभार होने के बावजूद जीएसटी और महंगाई से जुड़े सवालों पर उनकी तैयारी अधूरी रही। जब उनसे पूछा गया कि जीएसटी कटौती से राज्य के बजट पर कितना असर पड़ेगा, तो उन्होंने केवल इतना कहा कि “सभी राज्य सरकारें नए-नए काम कर सकती हैं, सरकारें गरीब आदमी को लाभ पहुंचाने के लिए निर्णय ले रही हैं।”
प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम के साथ नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, भाजपा नेता आलोक दुबे, दीपक जैन टीनु, वरुण पाल और अन्य थे।
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से प्रेस वार्ता में पूछे गए सवाल-जवाब
प्रश्न- महंगाई का प्रमुख कारण है, पेट्रोल डीजल जैसा ईधन महंगा होना है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार कम हो रही हैं। भारत में अब तो एथेनाल भी 20 प्रतिशत मिलाया जा रहा है और इसके पहले दावा किया गया था कि E 20 से पेट्रोल 15 रु प्रति लीटर हो जाएगा? तो पेट्रोल डीजल के दाम कब कम होंगे, कब आम आदमी के बजट के दायरे में आएंगे ?
उत्तर: मुझे लगता है, उच्च स्तरीय कहीं बातचीत होगी, उस पर हम विचार करेंगे।
प्रश्न- केंद्र ने जीएसटी घटा दिया है। राज्य सरकारों पर किस तरह फर्क पड़ेगा? मप्र सरकार को कितना घाटा होगा और इसकी भरपाई कौन करेगा ?
उत्तर: सभी राज्य सरकारें मुझे लगता है कि अन्य नए नए काम कर सकती हैं सरकार तो करेंगी। अगर आम आदमी को लाभ पहुंचाने का यदि गरीब आदमी को लाभ पहुंचाने का कोई निर्णय लिया। मुझे लगता है सभी सरकारें इससे सहमत थी, सभी दलों के लोग जीएसटी काउंसिल में रहते हैं। जिसमें जितने दलों की सरकारें हैं, सबके प्रतिनिधि होते हैं। कोई अलग से निर्णय नहीं हुआ ।
प्रश्न: इंदौर के बाइपास पर लगातार सड़क दुर्घटनाएँ हो रही हैं। 20 दिन में 50 मौतें हो गई हैं ? क्या मप्र सरकार के लिए मौतें होना इतना आसान है ?
उत्तर: इस विषय को पूरी तरह से सरकार गंभीरता से लेगी, और जो कुछ बेहतर हो सकता है, वह करेंगे ताकि इसकी पुनरावृत्ति न हो ।
प्रश्न: जीएसटी ट्रिब्यूनल इंदौर में बनने की मांग उठ रही है ? कब तक बनेगा ?
उत्तर: मेरे संज्ञान में आया है, इंदौर से व्यापारी लोग आए थे, विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर विचार भी किया है, विचार कर निर्णय करेंगे। जीएसटी कार्यवाही पर कोई रोक नहीं है ।
प्रश्न- नकुलनाथ, कमलनाथ एक महीने बाद छिंदवाड़ा लौटे हैं और वे राज्य सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं, आपको क्या लगता है।
उत्तर: सीएम मोहन यादव ने जो कदम उठाया, वह सराहनीय है। जो घटना हुई वह दुखद है। मन को बहुत पीड़ा है, मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि मप्र की सरकार ने जो कार्यवाही करनी थी वो पूरी की है। एसआईटी गठित कर आरोपी को तमिलनाडु से मप्र लाये।
प्रश्न- स्वदेशी संघ का एजेंडा है, भाजपा को अब क्यों याद आई ?
उत्तर- नहीं ऐसा नहीं है, भाजपा हमेशा स्वदेशी के पक्ष में रही है ।
